IPL 10 : अब सौरभ गांगुली को लेकर सहवाग ने किया मजेदार ट्वीट

Sports

आईपीएल 10 (IPL 10) से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी जुड़े हैं. वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली जैसे नाम इस सीजन में टीम के साथ हैं. इन सबमें पंजाब के कोच वीरेंद्र सहवाग खूब मौज- मस्ती कर रहे हैं. पहले मुरलीधरन को बर्थडे विश किया और अब गांगुली की खुशी में अपनी खुशी बताई. वैसे कुछ दिन पहले गांगुली के धोनी पर दिए बयान से सहवाग ने अपनी असहमति दर्ज की थी.

सहवाग और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. सहवाग ने कई बार सार्वजनिक रूप से भी अपने करियर के लिए दादा का आभार जताया है. अब उन्होंने गांगुली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया है, ‘दादा की खुशी में ही अपनी खुशी है, रसगुल्ले जैसी मुस्कान.’

सहवाग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब सोमवार को हैदराबाद में खेले करीबी मुकाबले में हार गई है. पंजाब की टीम के अभी सिर्फ 4 अंक हैं. वैसे, वीरू इन सबसे अलग ट्विटर पर अपने अंदाज से फैंस का मनोरंजन जरूर करते रहते हैं.