IPL 10 का तीसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात लायंस के बीच होगा. सुरेश रैना की कप्तानी वाली लायंस की टीम ने अपने पहले ही साल में अच्छा प्रदर्शन किया और वह लीग मैचों में शीर्ष पर रही थी. यह अलग बात है कि क्वालीफायर में वह बेहतर खेल नहीं दिखा पाई और आखिर में उसे तीसरे स्थान पर रहना पड़ा. केकेआर ने भी गौतम गंभीर की कप्तानी में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है और पिछले साल वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी.
गुजरात लायंस का बल्लेबाजी क्रम सभी टीमों में सबसे मजबूत है. उनके पास ब्रैंडन मैकलम, ड्वेन स्मिथ, एरोन फिंच, रैना, दिनेश कार्तिक और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार प्रमुख हैं. ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा चोंट के कारण मैच नहीं खेलेंगे.
केकेआर की अगुवाई कप्तान गंभीर करेंगे. उनके पास कप्तान गंभीर, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, इशांक जग्गी और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में सुनील नारायण, क्रिस वोक्स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, पीयूष चावला, कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज है.