IPL 10 : आज जीत की राह पर लौटना चाहेगी पुणे और दिल्ली

Sports

मंगलवार को पुणे सुपरजायंट टीम जब दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उतरेगी, तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा. IPL 10 में खेले अपने दो मैचों में से पुणे ने एक जीता और एक हारा है. दूसरी तरफ दिल्ली भी पहला मैच हारी है. ऐसे में दोनों के सामने जीत की राह पर वापस लौटने की चुनौती और मौका है. पहले मैच में पुणे टीम ने अपने मैदान पर मुंबई इंडियंस को हराकर अभियान का आगाज किया लेकिन इंदौर में अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से छह विकेट से हार गई. अब फिर उसे अपने घरेलू मैदान पर खेलना है.

पुणे के पास स्टीवन स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी और मनोज तिवारी हैं. लिहाजा उसकी बल्लेबाजी सबसे मजबूत मानी जा रही है. पुणे की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी है. अशोक डिंडा, डेनियल क्रिस्टियन और स्टोक्स नई गेंद संभाल नहीं सके. टूर्नामेंट में छाप छोड़ने के लिए तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पुणे के लिए उम्दा प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर रहे.

उन्होंने पहले दो मैचों में क्रमश: तीन और दो विकेट लिए. ताहिर को हालांकि दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से 15 रन से हारी दिल्ली जीत की राह पर लौटना चाहेगी. RCB को आठ विकेट पर 157 रन पर रोकने के बाद दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए कप्तान जहीर खान ने दो और क्रिस मौरिस ने तीन विकेट लिए जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर शाहबाज नदीम चमके लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया.