IPL मैचों की श्रृंखला में शनिवार को दो मैच होने हैं. रात आठ बजे का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होना है. बैंगलोर को अपने पहले मैच में हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा. वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स का इस IPL में यह पहला मैच है.
हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स का IPL में अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. दिल्ली ने कई कप्तान बदले लेकिन इसकी किस्मत नहीं बदली. जहीर खान की अगुवाई वाली टीम का इस साल का प्रदर्शन देखने वाला होगा. वहीं बैंगलोर टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के ही बिना एक बार फिर उतरेगी.
शनिवार का मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड है. मैच रात आठ बजे शुरू होगा. IPL 10 में बैंगलोर जीत के साथ अपनी वापसी की कोशिश करेगा और दिल्ली अपनी पहली जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे.