IPL 10 : आज भिड़ेंगे गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब

Sports

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 10 के 23वें मैच में गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को हराने की तैयारी में है. IPL 10 का 26वां मैच रविवार को गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम, राजकोट में खेला जायेगा.

गुजरात लायंस ने अभी तक छह मैच खेले हैं. जिसमें उसे दो मैचों में जीत और चार में शिकस्त झेलनी पड़ी है. उसके चार अंक हैं. वहीं पंजाब ने भी अब तक छह मैच खेले हैं. इनमें उसने सिर्फ दो में जीत हासिल की है और बाकी चार में उसे सिर्फ हार ही मिली है.

फिलहाल पंजाब पॉइंट टेबल में चार अंक के साथ छठवें नंबर पर है जबकि गुजरात लायंस चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर है.