IPL 10 : इंदौर में आज पंजाब से भिड़ेगी राइजिंग पुणे

Sports

छह साल बाद इंदौर में फिर टी-20 क्रिकेट का तड़का लगने जा रहा है. IPl-10 में होलकर स्टेडियम को होम ग्राउंड बना चुकी किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स आमने-सामने होंगे. मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा. इस दौरान सब की निगाहें महेंद्रसिंह धोनी, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मॉर्गन के अलावा सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स पर होगी.

इंदौर में आखिरी बार IPl मैच 2011 में हुए थे, तब भी किंग्स इलेवन पंजाब यहां खेली थी और मैच भी जीती थी. IPl-10 में हर फ्रेंचाइजी के पहले घरेलू मैच से पहले शुभारंभ कार्यक्रम हो रहा है.

पंजाब का पहला मैच इंदौर में होने से यहां शनिवार दोपहर 2.30 बजे से रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें गायिका हर्षदीप कौर और अभिनेत्री दिशा पाटनी की प्रस्तुति खास रहेगी.