IPL-10 : इंदौर में जारी है पंजाब की जीत का सफर, RCB को 8 विकेट से हराया

Sports

इंदौर में हुए IPL के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए. RCB के 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने सलामी बल्लेबाजों हाशिम अमला (नाबाद 58) और मनन वोहरा (34) के अलावा कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 43) की पारियों की बदौलत 14.3 आेवर में ही दो विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की. 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च कर 1 विकेट लेने वाले पंजाब के अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

क्रिस गेल की जगह RCB में शामिल हुए डिविलियर्स ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में 46 बॉल में 89 रन की नॉटआउट इनिंग खेली. इस इनिंग में उन्होंने 9 छक्के और 3 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.47 रहा. डिविलयर्स के अलावा अन्य सभी बैट्समैन फ्लॉप रहे. डिविलियर्स ने स्टुअर्ट बिन्नी (20 गेंद में नाबाद 18) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 80 रन की अटूट साझेदारी भी की.

डिविलियर्स का प्रयास हालांकि टीम को हार से नहीं बचा पाया. किंग्स इलेवन की ओर से वरूण आरोन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार आेवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया.