IPL 10 : इंदौर में दर्शकों ने की चीयर गर्ल्स से छेड़छाड़

Sports

इंदौर मे हुए IPL मैच में टीम की हौसला अफजाई करने आईं चीयर गर्ल्स को कुछ शरारती दर्शकों ने खूब परेशान किया. होलकर स्टेडियम में हुए IPL मैच के दौरान कई बार ये नजारा देखने को मिला. जब चीयर गर्ल्स स्टेडियम के किराने से गुजरीं तो लोगों ने उन्हें टच करने की कोशिश की. भद्दे कमेंट करने के साथ ही किसी ने उनके बाल खींचे तो किसी ने कपड़े. जालियों के पीछे मौजूद दर्शकों द्वारा उनके बदन को छूने की लगातार कोशिश की जा रही थी.

इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. एक मर्तबा तो ऐसी स्थिति भी बनी, जब एक चीयर गर्ल गुस्सा होकर जाली से दूर चली गई. इस घटनाक्रम ने एक बार फिर इंदौर को दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया. एक चीयर लीडर ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है.

शुरुआत में हम डर जाते थे, लेकिन अब ऐसे लोगों को कंट्रोल करने की तकनीक हमने सीख ली है. बता दे की होलकर स्टेडियम में कल हुए किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपर जायंट टीम के उत्साह के लिए 18 चीयर गल्र्स मौजूद थीं.