भारत के पूर्व कप्तान और पुणे सुपरजायंट के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में उतरते ही इतिहास रच दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 250वां T-20 मैच खेला जो की किसी भी भारत के लिए एक रिकॉर्ड है. धोनी भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 250 टी-20 मैच खेले हैं.
धोनी के बाद सुरेश रैना का नंबर आता है जो अबतक 246 T-20 मैच खेले हैं. धोनी ने IPL, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मिलाकर कुल 250 मैच खेले हैं. धोनी ने इस दौरान 223 पारियों में 37.78 के औसत से कुल 5063 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का स्ट्राइक रेट 135.73 रहा है. धोनी ने 19 अर्धशतक लगाए हैं.
धोनी के बल्ले से कुल 210 छक्के और 358 चौके निकले हैं. धोनी के अलावा सुरेश रैना 246, रोहित शर्मा 237, गौतम गंभीर 221 और हरभजन सिंह और यूसुफ पठान 218 मैच खेल चुके हैं. हालांकि 250वें टी-20 मैच में धोनी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 11 गेंद में 5 रन ही बना सके.