किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL-10 का मैच सोमवार रात 8 बजे से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब यहां अपने पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को मात दे चुकी है। अब उसे शीर्ष खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही आरसीबी के खिलाफ जीत की उम्मीद रहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी है। इनमें से टीम को एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में अभी तक एक ही मुकाबला खेला है। जिसमें उसने जीत दर्ज की है। RCB ने इस सीजन का पहला मुकाबला हैदराबाद के हाथों गंवा दिया था।
जिसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में सीजन की पहली जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब की टीम अपने दूसरी जीत के इरादे से मैदान पर खेलेगी। पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में पुणे को मात दी थी।