IPL 10 : ईडन गार्डन में आज आमने-सामने होंगे विराट और गंभीर

Sports

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें रविवार को जब ईडन गार्डन में IPL-10 के मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो दिल्ली के 2 दिग्गजों गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विस्फोटक संघर्ष देखने को मिलेगा. KKR के कप्तान गंभीर और RCB के कप्तान विराट दिल्ली के खिलाड़ी हैं और दोनों के बीच मुकाबला जबर्दस्त होगा.

KKR की टीम शुक्रवार को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात लायंस के खिलाफ 4 विकेट से हार गई थी, जबकि RCB ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात को 21 रन से हराया था. KKR अब 6 मैचों में 4 जीतकर दूसरे स्थान पर है, जबकि RCB 6 मैचों में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है.

RCB के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि उसके सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी फार्म में लौट आये हैं. गेल ने गुजरात के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में 77 रन ठोके थे और मैन आफ द मैच भी बने थे. विराट ने भी गुजरात के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी, जो उनका IPL-10 के 3 मैचों में दूसरा अर्धशतक था.