सोशल मीडिया पर हाल ही में विराट कोहली की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल एंकर अर्चना विजया की फटी जींस को घूरते नजर आ रहे हैं. जब अर्चना विराट का इंटरव्यू ले रही थी, तब इस फोटो को क्लिक किया गया था. यह फोटो तब क्लिक की गई है जब विराट कोहली नीचे की ओर देख रहे थे. फोटो का ऐसा एंगल परफेक्ट टाइम पर क्लिक होने की वजह से सामने आ रहा है.
बता दें, आईपीएल सीजन 10 में आरसीबी ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है जबकि चार हारे हैं. 16 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगलुरु पुणे से 27 रनों से हार गई थी. बंगलौर की टीम स्टार खिलाड़ियों के रहते बुरे दौर से गुजर रही है.
चैलेंजर्स की टीम मुख्यत: कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर करती है लेकिन उसकी भी अभी तक सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन नहीं कर पाई है. गेंदबाजी आक्रमण में टाइमल मिल्स और सैमुएल बद्री हैं जिन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब बंगलुरु का अगला मैच मंगलवार शाम आठ बजे गुजरात लायंस के खिलाफ है.