IPL 10 : एबी डिविलियर्स ने बताया अपनी तूफानी का राज

Sports

एबी डिविलियर्स ने सोमवार को होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 89* रन की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के आैर 3 चौके शामिल हैं। चोट के कारण डिविलियर्स की वापसी को लेकर संदेह की स्थिति थी, लेकिन सिर्फ दो मैचों से दूर रहने के बाद ही उन्होंने आईपीएल-10 में वापसी की। इस धमाकेदार वापसी का श्रेय डीविलियर्स ने अपनी पत्नी डेनिएला को दिया है।
डिविलियर्स ने कहा कि मुझे अपने फॉर्म में आने को लेकर संदेह था। मैंने जब उन्हें फोन किया तो वह मेरे बेटे के पास सो रही थी। मैंने उनसे सलाह मांगी और उन्होंने थोड़ी देर बाद मुझे फोन किया।

उन्होंने कहा कि वह मेरा समर्थन करती हैं और मुझे शांत धैर्य रहकर खेलना चाहिए और फिर उन्होंने कहा कि वह भारत रही हैं। मेरे लिए यही प्रेरणा थी और मैं इस तरह खेल सका।