IPL 10 : किंग्स इलेवन के सामने ढेर हुए गुजरात के शेर

Sports

IPL-10 में रविवार को इस टूर्नामेंट का 26वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात लायंस की टीम का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ. मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पंजाब ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और गुजरात के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी मेजबान गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और 26 रन से मैच गंवा दिया.

पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं गुजरात को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह चार अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं.

पंजाब के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की टीम लेग स्पिनर केसी करियप्पा (24 रन पर दो विकेट), संदीप शर्मा (40 रन पर दो विकेट) और अक्षर पटेल (36 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. टीम की ओर से दिनेश कार्तिक (44 गेंद में नाबाद 58) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए लेकिन यह नाकाफी था.