IPL 10 के शुभारंभ में दिखा स्टार्स का जलवा 

Entertainment

IPL 10 की शुरुआत बुधवार रात हैदराबाद में हुए पहले मैच के साथ हो गई. इस मैच में हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रन से हरा दिया. इस मैच को देखने के लिए कई सेलिब्रिटीज पहुंची थीं. जिनमें युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच भी शामिल हैं.

Image result for ipl 10,amy jackson,hazel keech,yuvraj singh,bollywood,

मैच के दौरान हेजल काफी खुश दिखाई दे रही थीं. युवराज की शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने इस मैच को खूब एन्जॉय किया. वे सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंची थीं. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ इस मैच को खूब मजे से देखा. उनके साथ कुछ विदेशी बच्चे भी मैच देख रहे थे.

Image result for ipl 10,amy jackson,hazel keech,yuvraj singh,bollywood,

इस मैच से पहले IPL ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने डांस परफॉर्मेंस दी. उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों पर शानदार डांस परफॉर्मेंस देते हुए क्रिकेट फैन्स को जमकर एंटरटेन किया. एमी जैक्सन ने इस सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ गाने पर परफॉर्म करते हुए की.इसके अलावा उन्होंने ‘तेनु काला चश्मा जचदा है’ गाने पर भी परफॉर्म किया. इस मैच को देखने के लिए साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश भी मौजूद थे. उन्होंने मैच में हैदराबाद की टीम को सपोर्ट किया.