IPL-10 : कोलकाता का अहम खिलाडी चोटिल, भगवान से पूछा है कि मैंने कुछ गलत किया था?

Sports

कोलकाता नाइट राउडर्स के जांबाज सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन चोटिल हो गए हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उन्हें कंधे में चोट आई है। क्रिस जिस तरह मैदान से बाहर गए हैं अगर वो आने वाले कुछ मैचों के लिए अनफिट हो जाते हैं तो ये उनके अभियान के लिए बड़ा धक्का हो सकता है।

बिग बैश लीग में अपने छक्कों से धूम मचाने वाले क्रिस लिन आईपीएल के दौरान चोट लगने के बाद काफी निराश हैं। फील्ड में डाइव लगाने से कंधा चोटिल करवा बैठे क्रिस लिन ने मैच के बाद काफी भावुक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने सीधे भगवान से पूछा है कि मैंने कुछ गलत किया था?

आईपीएल-10 में अब तक क्रिस लिन ने दो जोरदार पारियां खेली हैं. अपने पहले मुकाबले में उन्होंने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 93 रनों की नाबाद पारी खेली थे, जबकि मुंबई के खिलाफ तेज 32 रन बनाए.