IPL 10 का 23वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में रात 8 बजे खेला जाएगा. जीत की हैट्रिक के बाद आत्मविश्वास से बुलंद दो बार की चैंपियन KKR को शीर्ष और सबसे नीचे की टीम के बीच IPL के मैच में गुजरात लायंस से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय बरकरार रखने का होगा.
पांच मैचों में चार जीत के बाद KKR के हौसले बुलंद है जबकि पिछले सत्र में लीग चरण के बाद शीर्ष पर रही गुजरात अंकतालिका में सबसे नीचे है. उसे पांच मैचों में महज एक में जीत मिली है.
KKR की जीत का कोई एक नायक नहीं रहा है बल्कि उसे एक ईकाई के रुप में अच्छे प्रदर्शन से जीत मिली है. सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लायंस गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में नाकाम रही खासकर स्पिनरों ने काफी निराश किया.