IPL 10 : कोलकाता ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया

Sports
अपने हरफनमौला खेल की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 10वें संस्करण के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स के सामने 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था जिसे सनराइजर्स की टीम हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने 26, शिखर धवन ने 23, मोएजिज हेनरिक्स ने 13, युवराज ने 16 दीपक हुड्डा ने 13, बेन कटिंग ने 15, नमन ओझा ने नाबाद 11 और बिपुल शर्मा ने नाबाद 21 रन बनाए।
इससे पहले कोलकाता की ओर से रोबिन उथप्पा ने 68, मनीष पांडे ने 46, कप्तान गौतम गंभीर ने 15, सूर्यकुमार यादव ने 4 रन, युसूफ पठान ने 21 रन बनाए।