IPL 10 : कोहली-डी विलियर्स के बाद अब चोटिल हुए RCB का यह बड़ा खिलाडी

Sports

IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें लगातार बढती जा रही हैं। कप्तान विराट कोहली और डी विलियर्स के बाद अब टीम का एक और खिलाडी के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर है। 19 साल के सरफराज खान एक प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए हैं। उनके पैर में चोट है। सरफराज को ये चोंट फील्डिंग के दौरान लगी।

सरफराज खान बेंगलुरु के एम. चेन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे, यहां स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो चोटिल हो गए। काफी दर्द होने के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही सरफराज मैदान पर लौट आए थे। बाद में उनकी चोट काफी गंभीर हो गई।

टीम फ्रेंचाइजी ने पहले कहा कि सरफराज IPL से बाहर हो गए हैं, फिर उन्होंने अपना स्टेटमेंट बदलते हुए कहा कि वो चोट के कारण IPL मिस कर सकते हैं। सरफराज की चोट की जानकारी RCB के कोच डेनियल विट्टोरी ने बीसीसीआई को भी दे दी है।