IPL 10 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद आज सुरेश रैना की टीम गुजरात लायंस डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए उतरेगी. गुजरात को KKR ने पहले मैच में बुरी तरह रौंद दिया था. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला हैदराबाद में ही खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 4 बजे से खेला जाएगा. IPL में अब तक गुजरात और हैदराबाद के बीच 3 मैच खेले गए हैं. तीनो मैंचों में ही गुजरात को हार का मुंह देखना पड़ा है.
अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु को हराने के बाद हैदराबाद की टीम बेहद उत्साहित है. SRH की तरफ से युवा गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. इस मैच में भी अपनी टीम को जिताने का दारोमदारा भुवी पर होगा. वहीं गुजरात के पहले मैच में हार का कारण गेंदबाज रहे थे.
प्रवीण कुमार को छोड़कर टीम का कोई भी गेंदबाज KKR के बल्लेबाजों के आगे टिक नहीं पाया था. सुरेश रैना मैच के बाद हार के लिए गेंदबाजों को ही दोषी ठहराया था. इसलिए आज गुजरात के गेंदबाजों पर अपने प्रदर्शन को सुधारने का भी दबाव होगा.