दिल्ली डेयरडेविल्स को IPL 10 शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. उसके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चिकनपोक्स होने के कारण कम से कम एक सप्ताह तक टूर्नामेंट से बाहर हो गये है. श्रेयस अय्यर अभी मुंबई में ही हैं, और अपने घर पर आराम कर रहे हैं.
जिसके कारण वह 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और 11 अप्रैल को पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पायेंगे.
उन्हें फिर से अभ्यास शुरू करने में अभी कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. अय्यर का न होना टीम के लिए बड़ी चिंता है, क्योंकि क्विंटन डिकाक और जेपी डुमिनी पहले चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं जबकि एंजेलो मैथ्यूज भी शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.