IPL 10 : गुजरात के खिलाफ वार्नर ने बनाया नया रिकॉर्ड

Sports

IPL में पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है. वार्नर ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली.

इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिये हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये हैं. वॉर्नर के अब 224 मैचों से 7011 रन हो गये हैं.

वॉर्नर का ट्वेंटी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 135 रन रहा है और यह उनका 55 वां अर्धशतक था. ट्वेंटी-20 में वॉर्नर से आगे उनके हमवतन ब्रैड हॉज (270 मैच, 7338 रन), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (268 मैच, 7406 रन) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (287 मैच, 9969 रन) हैं.