IPL 10 : जीत की हैट्रिक से चुकी हैदराबाद, मुंबई ने 4 विकेट से हराया

Sports

IPL 10 का दसवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 4 विकेट से पस्त कर दिया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. 159 रन की चुनौती को मुंबई की टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 10 में ये पहली हार रही. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं.

हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर (49) ने बनाए. मुंबई के गेंदबाज बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 4 रन देकर, 3 विकेट लिए. शिखर धवन ने भी 48 रन की पारी खेली. मुंबई की टीम ने यह लक्ष्य 8 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से नीतीश राणा ने 45 जबकि पटेल ने 39 और कुणाल पंड्या ने 37 रन बनाए. बुमराह को मेन ऑफ़ द मैच मिला.