IPL 10 : टिम साउदी का हुआ पेट ख़राब तो बस रुकवाकर भागे, भज्जी ने बनाया वीडियो

Sports

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी काफी मस्ती के मूड में रहते हैं. पंजाब के साथ गुरुवार को होने वाले मैच के लिए टीम इंदौर पहुंची. हरभजन ने हमेशा की तरह मस्ती वाला एक विडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वह टीममेट टिम साउदी के पेट खराब होने पर चुटकी ले रहे हैं. दरअसल विडियो में टीम बस रुकवाकर टिम जल्दी-जल्दी भागते दिख रहे हैं.

विडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए हरभजन ने लिखा, ‘जब आपका टमी भी फनी के जैसा व्यवहार करने लगे. टिम का टमी ऐसा कर रहा है.’ इसके साथ उन्होंने कुछ स्माइली भी शेयर किए. विडियो में बस में मौजूद टीम के बाकी खिलाड़ी भी इस पर मजे लेते दिख रहे हैं.

हरभजन आईपीएल के इस सीजन में काफी मस्ती करते नजर आते हैं. मुंबई का अगला मुकाबला गुरुवार को पंजाब के साथ है. दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अभी तक 4 मैच जीते हैं.