IPL 10 : डेविड वार्नर की इस मजेदार हरकत ने जीता दर्शकों का दिल

Sports

IPL में पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है. वार्नर ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली.

मैच के दौरान वॉर्नर ने बहुत अच्छी खेल भावना का परिचय दिया. दरअसल बल्लेबाजी कर रहे मोजिज हेनरीकेस ने सामने की और शॉट मारा, जिसे गेंदबाज थंपी ने कने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में उनका जूता पैर से निकल गया.

वॉर्नर, जो रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, ने यह देखा और जब रन पूरे करने के लिए दौड़ रहे थे उन्होंने पहले थंबी को उनका जूता थमाया और उसके बाद रन पूरा किया.