IPL 10 : दिल्ली की टीम में बदलाव, डुमिनी की जगह हिल्फेनहॉस को किया शामिल

Sports

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2017 के दसवें संस्करण के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने चोटिल दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जे.पी. डुमिनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस को टीम में शामिल किया है. हिल्फेनहॉस ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट, 25 एकदिवसीय और सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

इससे पहले हिल्फेनहॉस आइपीएल के दो संस्करणों का हिस्सा रह चुके हैं. इस बार का सीजन उनके करियर का तीसरा IPL होगा. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधर बल्लेबाज लोकेश राहुल कंधे की चोट के कारण IPL से बाहर रहेंगे और उनकी जगह केरल के विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद को टीम में शामिल कर लिया गया है.

23 वर्षीय विनोद ने घरेलू क्रिकेट में सीमित ओवरों के मैचों में हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 प्रतियोगिताओं में वो अपने शानदार छक्कों के लिए काफी चर्चा में रहे.