दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर बताया कि उन्हें क्यों यह खिताब मिला है. धोनी ने मुश्किल समय में 34 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें संस्करण के 23वें मैच में शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते पुणे के सामने 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था.
पुणे की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. धोनी ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पुणे को जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे ने अपने चार विकेट 16.1 ओवर में 121 रनों पर ही खो दिए थे. अंजिक्य रहाणे (2) दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए.
इसके बाद स्टीवन स्मिथ (27) और दूसरे सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (59) ने टीम को संभाला. स्मिथ और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. यह जोड़ी जब तक मैदान पर थी तब तक पुणे की जीत तय लग रही थी. 87 के कुल स्कोर पर स्मिथ और फिर 98 के कुल स्कोर पर राहुल के आउट होने के बाद पुणे संकट में थी. राहुल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए.