टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को हैदराबाद में खेली गई महेंद्र सिंह धोनी की ताबड़तोड़ पारी की तारीफ की है. रॉयल पुणे सुपरजायंट की जीत के बाद कोहली ने ट्वीट कर कहा कि इस मैच में धोनी ने वही किया जो वह सालों से करते आ रहे हैं. क्या शानदार पारी खेली उन्होंने, देखकर मजा आ गया.
सहवाग ने अपने ही अंदाज में धोनी को सलाम किया. सहवाग ने लिखा- अनहोनी को होनी कर दे एमएस धोनी! गौरतलब है कि धोनी ने 34 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली.
उन्होंने सिद्धार्थ कौल की पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 179 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिलाई. धोनी ने मनोज तिवारी (आठ गेंद में नाबाद 17) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 3.5 ओवर में 58 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की.