किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL-10 का मैच सोमवार रात 8 बजे से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज के नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दस हजार रन बनाने का रिकॉर्ड नहीं है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अगर पंजाब के खिलाफ 25 बना लेते हैं तो वह यह उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. गेल अभी तक 288 मैचों में 40.54 की औसत से 9975 रन बना चुके हैं. टी-20 में रनों के मामले में वार्नर से पीछे न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (268 मैच, 7406 रन), ब्रैड हॉज (270 मैच, 7338 रन) और डेविड वार्नर हैं.
वार्नर ने रविवार को ही टी-20 में सात हजार रन पूरे किए थे. वार्नर के अब 224 मैचों से 7011 रन हो गए हैं. वहीं क्रिस गेल के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉमेट में 18 शतक दर्ज हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 रन है. जो उन्होंने आईपीएल में ही बनाए थे.