IPL 10 : पुणे सुपरजाइंट को हराकर गुजरात लायन्स ने दर्ज की पहली जीत

Sports

एंड्रयू टाय की हैटट्रिट और फिर उसके बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पुणे सुपर जायंट को हराते हुए गुजरात लॉयंस ने इस आईपीएल की अपनी पहली जीत हासिल की। टॉस जीतकर गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने पुणे सुपरजायंट को बल्ला थमाया। निर्धारित 20 ओवर्स में पुणे ने 8 विकेट के बाद 171 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 12 गेंद शेष रहते ही ये जीत हासिल कर ली।

गुजरात की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए। पहले विकेट के लिए स्मिथ ने ब्रैंडन मक्कुलम के साथ मिलकर 94 रन जोड़े। मक्कुलम ने 32 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए। कप्तान सुरेश रैना ने पारी को संभाला और फिंच के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर ही जीत दिला दी।

रैना ने नाबाद 35 रन बनाए जबकि फिंच ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। लॉयंस की ये तीन मैचों के बाद पहली जीत है। इसके पहले उसे दो बार के चैंपियन केकेआर और गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।