चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज दो कैरेबियाई क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिला लेकिन आखिर में कीरोन पोलार्ड की अर्धशतकीय पारी सैमुअल बद्री की ‘हैट्रिक’ पर भारी पड़ी, जिससे मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पोलार्ड ने 47 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 70 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे मुंबई इंडियंस ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पांच विकेट पर 142 रन के अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाकर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस ने बद्री के कहर से सात रन के अंदर अपने चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद पोलार्ड और कृणाल पंड्या (30 गेंद, नाबाद 37 रन, तीन चौके और एक छक्का) ने मिलकर 9.3 ओवर में छठे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. जीत की औपचारिकता पंड्या बंधुओं ने पूरी की. हार्दिक पंड्या नौ रन बनाकर नाबाद रहे. यह आईपीएल में पहला अवसर है जबकि टीम ने दस रन से कम के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद मैच जीता.
इस सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे बद्री ने चार ओवर में एक मेडन से नौ रन देकर चार विकेट झटके. उन्होंने अपने दूसरे और टीम के तीसरे ओवर में पहले सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (3) को पैवेलियन भेजा, फिर मिशेल मैकलेनगन (0) और कप्तान रोहित शर्मा (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इससे पहले विराट कोहली ने 47 गेंद में 62 रन बनाकर चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई ने बेंगलुरु को पांच विकेट पर 142 रन पर रोक दिया.