IPL 10 : बॉल बॉय ने लपका शानदार कैच

Sports

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए. मुंबई के लिए जोस बटलर ने सबसे अधिक 18 गेंदों पर 28 रन, पोलार्ड ने 29 गेंदों पर 26 रन और हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली.

बटलर की पारी के दौरान एक मजेदार घटना हुई और जब उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर रबादा के खिलाफ छक्का जड़ा तो इस गेंद को किसी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि बाउंड्री के बाहर एक बॉल बॉय ने लपका. उस बॉल बॉय का ये कैच इतना शानदार था कि कॉमेंटेटर भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

मैच के दौरान बॉल ब्वॉय थोड़ी देर के लिए स्टार बन गया. उसके शानदार कैच को देखते हुए कैमरे तुरंत उसकी तरफ घूमे और जाएंट स्क्रीन पर उस बॉल बॉय का मुस्कुराता हुआ चेहरा नजर आया.