BCCI की मेडिकल टीम ने बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली पूरी तरह से फिट हो गए हैं. अब वह RCB के मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे. ये मैंच बैंगलोर में खेला जाएगा.
भारतीय कप्तान कोहली के रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में फील्डिंग करने के दौरान कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद वह पुर्नवास से गुजरे थे और अब जाकर वह फिट हो गए हैं. बुधवार को कोहली RCB टीम के नेट सेशन में फील्डिंग का अभ्यास करते नजर आए थे.
गौरतलब है कि चोटिल होने की वजह से कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट नहीं खेल पाए थे और आईपीएल 2017 के शुरुआती मैचों में भी वह नहीं खेल पाए.