IPL 10 : मुंबई इंडियंस में मलिंगा IN, रायडू OUT

Society

IPL सीजन 10 में पहले मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर वापसी की तैयारी कर रही मुंबई इंडियंस को अपने दूसरे मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. पहले मैच में पुणे सुपरजाएंट से हारने के बाद अब मुंबई के सलामी बल्लेबाज अंबाटी रायडू चोट के कारण इस लीग से कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं.

मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने के अनुसार, रायडू की चोट ज्यादा बढ़ने के कारण रायडू एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. खबर है कि रायडू की जगह टीम में सौरभ तिवारी को शामिल किया जा सकता है. लेकिन इसके अलावा मुंबई इंडियंस के फैंस लिए एक अच्छी खबर आई है.

मुंबई इंडियंस व फैंस को सबसे ज्यादा राहत लसिथ मलिंगा के टीम से जुड़ने से मिल सकती है. जी हां, मलिंगा मुंबई के लिए पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ थे. मलिंगा के आने से टिम साउदी, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह को काफी सपोर्ट मिलेगा.