IPL 10 : मुंबई और हैदराबाद के मैच के दौरान अंपायर्स से हुई बहुत बड़ी भूल

Sports
IPL के दसवें संस्करण में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेडे मैदान पर खेले गए मुकाबले में अंपायरिंग के खराब स्टैंडर्ड ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. हैदराबाद की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद और सातवें ओवर की पहली गेंद को एक ही बल्लेबाज़ ने खेला जो कि क्रिकेट के नियमों के मुताबिक पूरी तरह से गलत है और एक बड़े मुकाबले में इस तरह की चूक होना चिंता का विषय है.
दरअसल हुआ यह कि मैदानी अंपायरों सीके नंदन और नितिन मेनन ने शर्मनाक गलती करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ छठे ओवर की अंतिम गेंद में चौका जड़ने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने दी. वॉर्नर ने जसप्रीत बुमराह की छठे ओवर की अंतिम गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री पर चौका जड़ा और फिर मिशेल मैकलेनाघन के अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने चले गए.
ना तो नंदन और ना ही मेनन ने बल्लेबाज की गलती पर ध्यान दिया और हैरानी की बात रही कि टीवी अंपायर वाईसी बद्री ने भी यह बात उन्हें नहीं बताई जिसके बाद वार्नर ने सातवें ओवर की पहली गेंद खेली. इसी मैदान पर पिछले मैच में इन्हीं दोनों मैदानी अंपायरों ने मुंबई इंडियन्स के दो बल्लेबाजों को गलत आउट दिया था.