IPL 10 : मुंबई से हारी दिल्ली, मुंबई की लगातार छठी जीत

Sports
IPL 10 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 142 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भी नाकाम रही और 20 ओवर में  128 रन ही बना पाई. मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनिघन ने बड़ी भूमिका अदा की.
मैक्लेनिघन ने 3 विकेट अपने नाम किए, साथ ही बुमराह ने 2 और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटका. दिल्ली के लिए कगीसो रबाडा और क्रिस मॉरिस ने 44-52 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने 24 रन, बटलर ने 28 और कायरॉन पोलार्ड ने 26 रन की पारी खेली.
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अमित मिश्रा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. पैट कमिंस ने दी भी 4 ओवर में सिर्फ 20 ही रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए. अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक विकेट लिया.