IPL 10 में इस कुछ अंदाज में नजर आएंगे केविन पीटरसन

Sports

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Kavin Petarsan अब आपको इस IPL का मजा दुगना करने में आपकी मदद करेंगे. वे एक बार फिर IPL में वापसी कर रहे है. आप सोच रहे होंगे की आईपीएल खिलाडियों की लिस्ट में इनका नाम तो शामिल ही नहीं है…?

अरे घबराइये नहीं, Kavin Petarsan बतौर कमेंटेटर इस लीग में इंट्री ले रहे है. हम आपको बता दे कि पीटरसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके है.

अब आपको ये जोरदार कमेंट्री से मनोरंजित करेंगे. जानकारी दे दे कि इससे पहले पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज मैच के दौरान माइकल क्लार्क के साथ कॉमेंट्री बॉक्स साझा किया था.