IPL 10 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के मुकाबले में बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और IPL में कोलकाता के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे बोल्ट ने बाउंड्री लाइन पर बेहद ही हैरतअंगेज फील्डिंग की.
ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की फील्डिंग की 14वें ओवर में, जब लेग स्पिनर पीयूष चावला ने ओवर की दूसरी गेंद फेंकी. सुरेश रैना गेंद को मिडविकेट के ऊपर उठा कर मारा. सभी को एक वक्त लगा कि गेंद सीमा रेखा के पार चली जाएगी. लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया.
गेंद पकड़ने के बाद बोल्ट बाउंड्री पर गिरने लगे लेकिन इससे पहले ही उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंक दिया और अपनी टीम के लिए 4 बेशकीमती रन बचा लिए. ट्रेंट बोल्ट की फील्डिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.