
महेंद्र सिंह धोनी को राइजिंग सुपरजाइंट के मुंबई इंडियन्स के खिलाफ कल खेले गये मैच के दौरान IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है. IPL ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि मैच रेफरी मनु नैयर ने उन्हें क्यों फटकार लगायी.
IPL के आधिकारिक बयान के अनुसार ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिये लेवल एक का अपराध (अनुच्छेद 2.1.1) स्वीकार किया है. आईपीएल आचार संहिता के इस लेवल के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है. ’’
इस मुकाबले के दौरान धोनी ने बीच में डीआरएस रेफरल के लिये कहा था जबकि आईपीएल में इसकी व्यवस्था नहीं है. पुणे की टीम ने यह मैच सात विकेट से जीता था.
Leave a Reply