IPL के 10वें संस्करण की शुरुआत को हो गई है. उद्घाटन मैच में युवराज सिंह ने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए कुछ ऐसा ही किया कि उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रन से हरा दिया है।
बैंगलोर की टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन पर ही सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवराज सिंह ने 27 गेंदों में तेजतर्रार 62 रन (3 छक्के और 7 चौके) बनाए। उन्होंने 23 गेंदों में आईपीएल की अपनी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। हेनरिक्स ने 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने युवी के साथ 29 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन ने भी फॉर्म में लौटते हुए 31 गेंदों में 40 रन बनाए ,बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल (32), ट्रेविस हेड (30) और केदार जाधव (31) ही कुछ रन बना सके।