IPL के के 10वें सीजन के 23वें मैच में गुजरात लायंस का मुकाबला KKR नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. IPL में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही KKR को सुरेश रैना की कप्तानी पारी की वजह से हार झेलनी पड़ी. शुक्रवार के मैच में जीत हासिल कर गुजरात लायंस की टीम ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ा. KKR के दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लायंस ने सुरेश रैना की कप्तानी पारी से 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया. रैना ने अपनी टीम की अगुवाई करते हुए 84 रन की पारी खेली. 46 गेंद में खेली गई इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए.
रैना ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. रैना को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. रैना के क्रीज में आने से पहले एरोन फिंच और ब्रैंडन मैकलम ने लायंस को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि मैकलम ने 17 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. KKR की ओर से नैथन कूल्टर-नाइल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले KKR ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए. एक बार फिर KKR के लिए ओपनिंग करने उतरे सुनील नारायण ने तूफानी पारी खेली.
उन्होंने केवल 17 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन ठोक डाले. इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने फिफ्टी मारी. उथप्पा ने 48 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. कप्तान गौतम गंभीर ने 28 और मनीष पांडे ने 24 रन का योगदान दिया. गुजरात लायंस की यह छह मैच में दूसरी जीत है और वह IPL में सातवें स्थान पर आ गया है. KKR ने जीत की हैट्रिक के बाद पहली हार झेली. अब उसके अब छह मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर है.