IPL-10 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात लायन्स को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया. जीत के लिये 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 184 रन की अटूट साझेदारी की. KKR की ओर से क्रिस लिन (93*) और गौतम गंभीर (76*) ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. इससे पहले गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन बनाए थे.
गुजरात लायंस को इस मैच में रविंद्र जडेजा और डवेन ब्रावो की कमी खली जो चोट के कारण बाहर थे. गुजरात के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की KKR के बल्लेबाजों ने जमकर बखिया उधेड़ी. कोई भी गेंदबाज लिन और गंभीर पर अंकुश नहीं लगा सका जिन्होंने मैदान के चारों ओर शाटस लगाये. इससे पहले रैना ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये . दिनेश कार्तिक ने 47 रन का योगदान दिया.
KKR के लिये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 25 रन देकर दो विकेट लिये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर गुजरात के बल्लेबाज जासन राय (14) ने पहले ही आेवर में ट्रेंट बोल्ट को दो चौके लगाकर अच्छी शुरूआत दी. वह हालांकि चौथे आेवर में पीयूष चावला का शिकार हो गए और कैच युसूफ पठान ने लपका.