IPL के 10वें संस्करण के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दर्ज करने में तो सफल रहा, लेकिन मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल, गलत आउट दिए जाने के बाद रोहित शर्मा अंपायर को कुछ कहते नजर आए। उनकी झल्लाहट की वजह से उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
दरअसल मुंबई की पारी के दौरान सुनील नरेन की गेंद पर अंपायर सीके नंदन ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू करार दिया, जिस पर रोहित गुस्सा हो गए। उन्होंने अंपायर के निर्णय पर असहमति जताई और वे गुस्से में कुछ बड़बड़ाते हुए डग आउट की तरफ लौटे।
रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद ने पहले बल्ले को छुआ था और फिर पैड पर लगी थी और रोहित नॉटआउट थे। लेकिन अंपायर के निर्णय के प्रति असहमति जताने के लिए उन्हें मैच रैफरी से फटकार पड़ी। रोहित ने आईपीएल की आचार संहिता के नियम 1 धारा 2.1.5 का उल्लंघन का आरोप स्वीकारा।