इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद गुजरात लायंस के लिए राहत की सांस लेने वाला पल आया है क्योंकि अगले मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात लायंस के बीच मैच के दौरान बातचीत करते समय लायंस के प्रमुख कोच ब्रैड हॉज ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
हालांकि हॉज ने टीम के एक अन्य ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वो कब तक वापसी करेंगे.
गुजरात लायंस के प्रमुख कोच ने कहा, ‘मुझे ब्रावो का नहीं पता, लेकिन जडेजा अगले मैच में वापसी करेंगे. हमें पिछले दो मुकाबलों में उनकी बहुत कमी खली. वह शानदार खिलाड़ी हैं और अभी बढ़िया फॉर्म में हैं.