पनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को थर्र थर्र कंपाने वाले लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 10 में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराव लिया है. बताते मलिंगा ने गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी करते वक़्त एक विकेट लेने में चार ओवर गवा दिए इतना नहीं गुजरात की झोली में 51 रन भी दिए इससे पहले मलिंगा ने आईपीएल में इतने रन किसी को नहीं दिए है.
बता दे मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल होते है. उन्होंने 101 मैचों में 18.11 की औसत से 147 विकेट लिए है. इनका इकानॉमी रेट 6.76 है, लेकिन गुजरात के बल्लेबाज ब्रैंडन मॅक्कुलम और सुरेश रैना उनके रिकॉर्ड को थोड़ा सा खराब जरुर कर दिया.
मलिंगा का सबसे खराब स्पेल की बात करें तो 2012 के टी20 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने 4 ओवरों में 54 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए थे.