IPL में पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है। गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम को वार्नर और मोइनिस ने जीत दिला दी। वार्नर ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली। 45 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए। वार्नर के अलावा मोइनिस ने भी अर्धशतकिय पारी खेली।
मोइनिस ने 39 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। दोनों की इन पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 15.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 140 पर बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई।