IPL 10 : विटोरी ने किया गेल को टीम से बाहर रखने के फैसले का बचाव

Sports

बेंगलुरु के कोच विटोरी ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को बाहर रखे जाने के फैसले का बचाव करते हुये कहा है कि टीम प्रबंधन इस समय सही टीम संयोजन का चयन करने में लगी हुई है. बेंगलुरु को रविवार को पुणे के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच का गेल की जगह ऑलराउंडर शेन वाटसन को खेलाया गया था जिसके बाद अब टीम चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. विटोरी ने कहा कि टी- 20 में सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान पर उतारना मुश्किल होता है. हम सभी को पता है कि गेल एक शानदार बल्लेबाज हैं और जब अपने रंग में होते है तो मैच को अपने दम पर जिताने का दम रखते हैं.

लेकिन इस समय हम अभी सही टीम संयोजन की तलाश में लगे हुए हैं. गेल की जगह वाटसन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने 18 गेंदो में मात्र 14 रन ही बनाए. वाटसन ने गेंदबाजी में चार ओवर में 44 रन लुटाए.