IPL 10 : शर्मनाक हार को लेकर कोहली ने बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

Sports

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ IPL 10 मुकाबले में टूर्नामेंट के सबसे कम स्कोर 49 रन पर सिमटने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि यह टीम का अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. कोलकाता ने मैच में 131 रन बनाए थे जबकि विराट एंड कंपनी का मात्र 49 रन पर ही पुलिंदा बंध गया और टीम को 82 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

विराट ने मैच के बाद कहा, यह हमारा अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. यह बेहद पीड़ादायक है कि हम इतने कम स्कोर पर ही सिमट गए. हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए कोलकाता को कम स्कोर पर रोक दिया था लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन ने इस स्कोर को भी पहाड़ जैसा कर दिया.

दिग्ग्ज बल्लेबाज ने कहा, हमें यहां जीतना चाहिए था लेकिन लापरवाहीपूर्वक की गई बल्लेबाजी के कारण हमें शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी. मैं इस वक्त इस हार और प्रदर्शन के बारे में कुछ नहीं बोल सकता हूं. यह बहुत खराब है और कदापि स्वीकार्य नहीं है.