22 साल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के शतकीय प्रहार के बाद अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को उसी के घर में 97 रनों से रौंद दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. पुणे की टीम 16.1 ओवर में 108 रनों पर ही धराशायी हो गई. स्टीफन स्मिथ की गैरमौजूदगी में रहाणे की कप्तानी फुस्स साबित हुई. यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी भी 11 रन ही बना सके, जिसकी चर्चा पूरे स्टेडियम में होती रही.
जीत के लिए पुणे के सामने दिल्ली ने 206 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था, जिसके दबाव तले उसके सभी बल्लेबाज बुरी तरह दब गए. 20 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल पुणे के टॉप स्कोर रहे, जबकि 16 रन बनाने वाले रजत भाटिया दूसरे नंबर पर थे. इससे पहले पुणे के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैच में संजू सैमसन ने पहला टी20 शतक जमा डाला.
दूसरे छोर पर सैम बिलिंग्स ने भी सैमसन का अच्छा साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये सात ओवर में 69 रन जोड़े. बिलिंग्स के बाद युवा रिषभ पंत ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 31 रन बनाकर रनआउट हो गए. उधर सैमसन शतक बनाने के बाद 19वें ओवर में 166 के स्कोर पर जंपा का शिकार हो गए. सैमसन ने 63 गेंदों की अपनी लाजवाब पारी में 8 चौके और 5 चौके लगाए. दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 205 रन बनाए.