इंदौर में हुए IPL के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने मनदीप सिंह का शानदार कैच लपका. 14वें ओवर की पहली गेंद वरूण एरोन ने शॉर्ट पिच बाउंसर डाली, जिसे मनदीप ने पुल करने का प्रयास किया.
गेंद उनके बल्ले का उपरी किनारा लेकर हवा में विकेटकीपर के पीछे की तरफ चली गई. विकेटकीपर साहा पलटे और हवा में गेंद की तरफ देखते हुए कैच लपकने के लिए दौड़ने लगे.
थर्डमैन से भी फील्डर कैच के लिए आगे आ रहा था, लेकिन साहा ने उनकी तरफ देखा भी नहीं. कैच के दौरान जब उन्होंने देखा कि वे गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने दाई तरफ डाइव लगाकर अविश्वसनीय कैच लपका.
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) April 10, 2017